Friday, July 23, 2021

एक प्रेम कहानी ऐसी भी!

एक लड़का और एक लड़की  आपस मे बहुत प्यार करते थे,

पर हालातों की वजह से लड़की की शादी किसी और

से हो जाती है,



बरसों बाद वो एक दूसरे को मिलते हैं तो

लड़के ने कहा-

तेरी मोहब्बत में बीता हर एक पल आज

भी मुझे याद  आता है,

मैंने तो तुझे भूलना चाहा पर ये दिल भूल

ना पाता है।


वो मेरे कंधे पे सर रखकर तेरे हँसना याद आता है,

वो मेरे गले लगकर घंटो तेरा रोना याद आता है।

वो घंटो मेरे सीने पे सर रख कर तेरा सोना याद आता है,


वो मुझपे तेरा हक़ जाताना बेमतलब लड़ जाना याद आता है।

वो रूठना और मनाना तेरा दिल को बहुत याद आता है,


यूँ तो कोई कमी नहीं जीवन में 

फिर भी न जाने क्यों खुशी का साया भी नजऱ ना आता है।

सब कुछ है पास मेरे पर, प्यार का कतरा भी नजर ना आता है।

लड़की बोली-

तनहा तो मै भी हूँ तेरे बिन पर किसी से कुछ ना कहती हूँ,

औरों की इज़्ज़त की खातिर सब कुछ घुट घुट कर सहती हूँ।

ऐसा एक दिन ना जाता ज़ब मैं ख़ुद से ये ना कहतीं हूँ।

मेरा प्यार तो बस एक तू था तू मेरे दिल में रहता है मैं तेरे दिल में रहती हूँ।

तेरी तस्वीरो से मै अब भी बाते करती रहती हूँ,

जब दर्द हद से बढ़ जाता है तो घंटो रोती रहतीं हूँ।

बस घरवालो की इज़्ज़त की खातिर मैंने ये कदम उठाया था,

पर क्या हासिल हुआ चार ज़िंदगियां तबाह करके

मैं अक्सर सोचती रहती हूँ।

ना तू खुश है ना मैं ख़ुश हूँ ना वों ख़ुश जिन्हें हमने अपनाया है,

ये कैसा मिलन है और कैसा है ये बन्धन मैं अक़्सर यही

सोचती रहती हूँ।

Love

#राजबिष्ट


आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं तथा शेयर भी जरूर करें

1 comment:

ये भी पढ़े