Monday, February 26, 2024

मशहूर सिंगर पंकज उधास का निधन। mashoor singer Pankaj udhas ka nidhan

चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है और चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल जैसे सुपरहिट गीत गाने वाले मशहूर गजल सिंगर पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर गाने दिए। नाम फिल्म की गजल चिट्ठी आई है आज भी याद की जाती है।

लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. 

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा है, 'मेरे बचपन का महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, आप हमेशा याद आएंगे। आप नहीं रहे, यह देखकर मेरा दिल भर आया है। ओम शांति'।




Related search

पंकज उधास की मृत्यु कैसे हुई?

पंकज उधास के कितने भाई हैं?

पंकज उधास का आज निधन हो गया है?

No comments:

Post a Comment

ये भी पढ़े