WWE में ब्रे वायट और द फीन्ड के नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का निधन हो गया है। वह सिर्फ 36 साल के थे। वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे। इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया था। बीमारी की वजह से वह रिंग और टेलीविजन से दूर थे, लेकिन आज हुई मौत को परिवार ने अप्रत्याशित और अचानक बताया है। रोटुंडा तीसरी पीढ़ी के रेसलर थे, माइक रोटुंडा के बेटे और ब्लैकजैक मुलिगन के पोते। WWE में उन्हें वायट फैमिली के लीडर के रूप में दिखाया गया था।
ट्रिपल एच ने ट्वीट करके ब्रे वायट की मौत का खुलासा किया। उन्होंने लिखा- अभी WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।
No comments:
Post a Comment