यूट्यूब पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में चल रहा उत्तराखंडी गीत से अंतराष्ट्रीय स्तर का गीत बन चुका " गुलाबी शरारा" यूट्यूब पर वापस आ गया है ।
यूट्यूब कॉपीराइट को लेकर स्ट्राइक के कारण यूट्यूब से वैश्विक स्तर पर छाया गीत गुलाबी शरारा डिलीट कर दिया गया था जो अब वापस यूट्यूब पर आ चुका है काफी लोगों ने इस गाने को लेकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर इस गाने को वापस लाने के लिए कई वीडियो बनाये थे और स्ट्राइक देने वाले चैनल से स्ट्राइक वापिस लेने कि अपील कि थी आखिरकार फैंस की दुआएं काम कर गयी और यह गाना यूट्यूब पर वापस आ गया है 140 मिलियन के साथ वापसी कर के ये गाना फिर से धूम मचाने के लिए यूट्यूब पर तैयार है इंदर आर्य ने गाने कि वापसी को लेकर खुशी जताई तथा इसे सभी उत्तरखंडियो कि जीत बताया। साथ ही साथ गाने को इतना प्यार देने के लिए सभी को धन्यवाद कहा।
#राजबिष्ट
Gulabi Sharara back
ReplyDelete