चंद्रयान-3 के चांद पर सफल लैंडिंग के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी और इसमे सफलता भी हासिल कर ली. दुनिया भर की नजरें भारत के इस मून मिशन पर टिकी हुई थी. दरअसल, चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नजरें भी चंद्रयान-3 पर थी. पाकिस्तान की जनता की कुछ प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत को बधाई देने के साथ ही अपनी सरकार पर निशाना साधा है. एक पाकिस्तान शख्स ने कहा है कि मुल्क की हिफाजत करने वाले ही, जब इसे खा रहे हैं. ऐसे में हम भारत की बराबरी कहां कह पाएंगे. पीटीआई से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी शख्स खुद मान रहा है कि भारत पाकिस्तान से बहुत आगे निकल गया है.
वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी युवक का कहना है कि पाकिस्तान में फिलहाल रोटी, कपड़ा और मकान के लाले पड़े हुए हैं. पाकिस्तान खुद अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) के भरोसे है, ऐसे में हम तरक्की और तकनीकी के बारे में सोच भी नहीं सकते. वहीं, पीटीआई से बातचीत में एक पाकिस्तानी शख्स का कहना है कि पहले पाकिस्तान की हालत बेहतर हुआ कहती थी, पहले पाकिस्तान दूसरे देशों की मदद किया करता था लेकिन अब स्थिति बदतर हो गई है.
No comments:
Post a Comment